UP Bhagya Lakshmi Yojana 2021 : इस आलेख में भाग्य लक्ष्मी योजना यूपी, भाग्य लक्ष्मी योजना यूपी के लिए आवश्यक दस्तावेज, भाग्य लक्ष्मी योजना यूपी के लिए पात्रता, भाग्य लक्ष्मी योजना यूपी की विशेस्ताये, भाग्य लक्ष्मी योजना यूपी के लिए आवेदन , bhagya laxmi yojna registration, bhagya lakshmi yojana, bhagya laxmi yojna , bhagyalakshmi yojana bhagyalaxmi yojna bhagyalaxmi yojana, bhagyalakshmi satta king, up bhagya laxmi yojana, bhagya laxmi yojana 2021, bhagya laxmi yojana online form, आदि के बारे में विस्तार से बताय गया है |
भाग्य लक्ष्मी योजना यूपी
भाग्यलक्ष्मी योजना एक ऐसी स्कीम है इसके अंतर्गत बेटी के पैदा होने पर उसको 50 हजार की राशि दी जाएगी |जल्दी ही इस योजना का लाभ महिलाओं को भी मिलेगा उनको भी 5100 दिए जाएंगे |जिनको लड़की पैदा होंगी | योजना का लाभ लेने के लिए नई जन्मी बिटिया का पंजीकरण एक साल के अंदर करवाना अनिवार्य है |इस राशि को देने का मुख्य उद्देश्य है कि लड़कियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो तथा उन को पढ़ा लिखा कर काबिल बनाया जाए ताकि लोग पैसों की कमी के अभाव में लड़कियों की जल्दी शादी ना कर दें |
भाग्य लक्ष्मी योजना यूपी के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
1.)माता-पिता का आधार कार्ड।
2.)लड़की का जन्म प्रमाण पत्र
3.)परिवार का आय प्रमाण पत्र।
4.)परिवार का आवासीय प्रमाण
5.)जाति प्रमाण पत्र
6.)परिवार का राशन कार्ड।
7.)बैंक खाता
ये भी पढ़े :-
1.)सिलिकोसिस पीडि़त हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना 2019
2.)राजस्थान वृद्धवस्था पेंशन योजना
भाग्य लक्ष्मी योजना यूपी के लिए पात्रता :-
1.)इस योजना का लाभ उठाने वाले परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
2.)आवेदक के पास खुद का और लाभार्थी का आधार कार्ड होना आवश्यक है।
3.)माता-पिता को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
4.)परिवार में बच्चों की कुल संख्या 3 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
5.)लड़की की शादी 18 वर्ष से कम उम्र में नहीं होनी चाहिए।
6.)बच्ची को स्वास्थ्य विभाग से रोग प्रतिरक्षी करना आवश्यक है।
7.)किसी सरकारी शिक्षण संस्थानमें दाखिला करवाना आवश्यक है।
भाग्य लक्ष्मी योजना यूपी की विशेषताएं
1.)एक बार आवेदन पत्र जमा होने के बाद आपके आवेदन को संबंधित विभाग में सत्यापित किया जाएगा। पंजीकृत आवेदन को विभाग के अधिकारीयों द्वारा सत्यापित किया जाएगा। 2.)किसी भी देरी से बचने के लिए आपको आवेदन पत्र पर सही विवरण देना होगा।
3.)बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा सभी जगहों से जानकारी एकत्र करके सत्यापन किया जाएगा। फिर जिला उप निदेशक, महिला और बाल विकास विभाग में 15 दिनों के भीतर जानकारी जमा की जाएगी।
4.)पूरी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद माता-पिता को इसकी सूचना दे दी जाएगी की उनका आवेदन स्वीकार हुआ है या नहीं। यदि आपका आवेदन स्वीकृत हो गया है, तो आपको सूचना भेज दी जाएगी और जल्द-से-जल्द आपकी बेटी के खाते में पैसे डाल दिए जायेंगे।
आधिकारिक वेबसाइट :-
http://mahilakalyan.up.nic.in/
फ़ोन नंबर :- 2238104 / 2213255
भाग्य लक्ष्मी योजना यूपी के लिए आवेदन :-
1.)इस योजना में आवेदन के लिए सर्वप्रथम आंगनवाड़ी केंद्र से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा या आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट से भी आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
2.)फिर उस आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी को सावधानीपूर्वक भरना होगा।
3.)इस आवेदन पत्र को अब आस-पास के कोई आंगनवाड़ी केंद्र या नजदीकी महिला कल्याण विभाग के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
4.)आवेदन पत्र जमा करवाते टाइम आपको एक प्रसिद्ध मिलेगी जिस को संभाल कर रखना जरूरी है।