Vidhwa Pension Yojana Form PDF :-इस योजना का मुख्य उद्देश्य पति की मृत्यु के बाद भी महिलाओं को अपना जीवन आसानी से चलाने में मदद करना है | सरकार ने उन महिलाओं जिनके पतियों की मृत्यु हो गयी है उनके बाद उन महिलाओं के भरण पोषण और जीवन स्तर को सुधारने के उद्देश्य से इस योजना का निर्माण किया है | इस योजना के तहत हर उन विधवा महिलाओं को 500 रुपये प्रतिमाह दिए जायेंगे जबकि 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह और 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह दिए जायेंगे |विधवा पेंशन योजना,विधवा पेंशन योजना के लिए पात्रता,विधवा पेंशन योजना के लाभ ,विधवा पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज ,विधवा पेंशन योजना के लाभ,vidhwa pension rajasthan 2021,pension form rajasthan pdf,rajasthan old age pension form in hindi,vidhwa pension yojana rajasthan 2021,vidhwa pension yojana rajasthan 2021,vidhwa pension yojana rajasthan online form आदि के बारे में बत्ताया हुआ
ये भी पढ़ें:-
विधवा पेंशन योजना के लिए पात्रता :-
1.)आवेदक को राजस्थान का वास्तविक निवासी होना चाहिए और आवेदन करने की तिथि से कम से कम सात वर्ष की अवधि से राजस्थान का निवासी होना चाहिए |
2.)जीवन निर्वाह हेतु आय का कोई स्रोत नहीं हो अथवा नियमित आय न हो |
3.)आवेदक के परिवार का कोई सदस्य 25 वर्ष या उससे अधिक आयु का न हो अथवा आजीविका कमाने में शारीरिक रूप से अक्षम हो |
4.)गरीबी रेखा से नीचे परिवार की सूची एवं सहरिया परिवार की किसी भी आयु की विधवा को जो H.I.V/Aids positive हो और Rajasthan State Aids Control Society के यहॉं पंजीकृत हो, को भी निराश्रित माना जायेगा एवं पात्रता सम्बन्धी शर्तों में छूट प्रदान की जाएगी |
5.)सीमान्त कृषकों के लिये विहित सीमा की आधी से कम कृषि भूमि की आय को इन नियमों के अधीन पेंशन की मंजूरी के लिये पात्रता की अवधारणा हेतु आय में सम्मिलित नहीं किया जाएगा |
6.)गरीबी रेखा से नीचे के परिवार की सूची में सूचीबद्ध विधवा/परित्यक्ता को पात्रता सम्बन्धी शर्तों में छूट प्रदान की जाएगी |
विधवा पेंशन योजना के लाभ :-
1.)राज्य की बेसहारा महिलाओं को सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी |
2.)इस योजना से विधवा महिलाये आत्म निर्भर होंगी |
3.)इस योजना के अंतर्गत सरकार महिलाओ को 500/- रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी |
4.)योजना का लाभ उन विधवा महिलाओं को मिलेगा जिनकी देख रेख करने बाला कोई न हो |
विधवा पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
1.)आधार कार्ड
2.)बैंक खाता
3.)आय प्रमाण पत्र
4.)आयु प्रमाण पत्र
5.)पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र |
विधवा पेंशन योजना आवेदन कैसे करें :-
1.)पेंशन हेतु पात्र आवेदक निर्धारित प्रपत्र में विकास अधिकारी, पंचायत समिति (जिसमें आवेदन निवास कर रहा है) एवं शहरी क्षेत्र का आवेदन उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकता है |
2.)आवेदन पत्र पंचायत समिति, तहसील कार्यालय एवं जिला कलेक्टर कार्यालय में नि:शुल्क उपलब्ध हैं |
ये भी पढ़ें:-
राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना
official site |