सहकारी फसल ऋण योजना 2021

इस आलेख में  सहकारी फसल ऋण लेने के लिए पंजीयन हेतु दस्तावेज ,सहकारी फसल ऋण योजना 2021, सहकारी फसल ऋण के लिए आवेदन कैसे करें ?,सहकारी फसल ऋण राशि तीन तरह से ले सकते हैं,सहकारी फसल ऋण लेने के लिए आवेदन कहाँ कहाँ कर सकते हैं ?,सहकारी फसल ऋण कितना मिलेगा,सहकारी फसल ऋण लेने के लिए आवेदन आदि के बारे में विस्तार से बताया गया हैं |

सहकारी फसल ऋण 2021:-ऑनलाइन लोन लेने के लिए फसल ऋण पोर्टल योजना अभी तक किसानों को लोन लेने के लिए बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे, रिश्वत देनी पड़ती थी तथा समय पर लोन नहीं मिल पाता था | राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जो किसानों के लिए आनलाईन लोन प्राप्त करने की सुविधा शुरू की गई है | इसके लिए किसान कहीं से भी आनलाईन आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते है | आज किसान समाधान ऑनलाइन लोन प्राप्त करने की योजना सहकारी फसल ऋण पोर्टल योजना की पूरी जानकारी लेकर आया है |

सहकारी फसल ऋण लेने के लिए पंजीयन हेतु दस्तावेज:-
1.)आधार नंबर
2.)सरकारी बैंक का खाता संख्या एवं आईएफएससी नम्बर
3.)राजस्व रिकार्ड में दर्ज भूमि का विवरण समिति,
4.)अन्य बैंक एवं संस्थाओं से लिए ऋण की सुचना |

सहकारी फसल ऋण के लिए आवेदन कैसे करें ?:-
1.)किसान को समिति या ई – मित्र केंद्र पर जाकर आनलाईन पंजीयन करना होगा |
2.)पंजीयन बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर किया जाएगा |
3.)इसके बाद सदस्य किसानों को फसली ऋण डिजिटल मेंबर रजिस्टर (डीएमआर) के माध्यम से वितरित किया जाएगा |
4.)किसान से आवेदन प्राप्त करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को आनलाइन किया है |

यह भी जाने :-
Caste Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन वोटर आई डी कार्ड डाउनलोड कैसे कर

आय प्रमाण पत्र online apply

Pan Card Online Apply In Hindi

सहकारी फसल ऋण राशि तीन तरह से ले सकते हैं:-
1.)बैंक की शाखा से नगद
2.)एटीएम पर रुपे किसान डेबिट कार्ड से
3.)एफआईजी से समिति स्तर पर

सहकारी फसल ऋण लेने के लिए आवेदन कहाँ कहाँ कर सकते हैं ?:-
1.)ग्राम सेवा सहकारी से नि:शुल्क आवेदन पत्र प्राप्त करें |
2.)किसी भी समिति या ई – मित्र केंद्र पर जाकर पंजीयन कराएँ |
3.)पंजीयन की सुचना मोबाईल पर मेसेज से डी जायेगी |
4.)साथ ही रसीद भीदी जाएगी , जिस पर यूनिक आवेदन पात्र क्रमांक होगा |

सहकारी फसल ऋण कितना मिलेगा:-
1.)किसान की अधिकतम साख सीमा (एमसीएल) जिला स्तरीय तकनीकी समिति के मापदंडानुसार तय होगा |
2.)खरीफ तथा रबी के लिए अलग – अलग साख सीमा आनलाईन स्वीकृत होगी |
3.)यह साख सीमा 5 वर्ष के लिए मान्य होगी | पैक्स / लेम्पस 10 दिवस में लोन स्वीकृत कर देगी |

ये भी पढ़े :-
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना 2021

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 2021

प्रधानमंत्री आवास योजना 2021

प्रधानमंत्री जनधन योजना 2021

ऑफिसियल वेबसाइट
सभी प्रकार की सरकारी योजना देखें 

Leave a Comment