इस आलेख में पैन कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज ,Pan Card Kaise Banaye,पैन कार्ड का लाभ,पैन कार्ड के लिए शुल्क,Pan Card Ke Liye Online Apply Kaise Kare,पैन कार्ड के लिए आवेदन की ऑफलाईन आवेदनआदि के बारे में विस्तार से बताया गया हैं |
Pan Card Kaise Banaye – पैन कार्ड एक विशिष्ट पहचान पत्र है, और यह सभी तरह के वित्तीय लेन-देन में बहुत जरूरी होता है। पैन कार्ड में 10 अंकों की अल्फान्यूमेरिक संख्या होती है, जो कि Income Tax Department (आयकर विभाग) के द्वारा निर्धारित की जाती है। पैन कार्ड Apply Online अगर आप कभी भी 50,000 या इससे अधिक रूपए का Deposit या Withdrawal करते है तो ीउसके लिए आपके पास पैन कार्ड होना जरुरी है इसको भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा जारी किया गया है व इसका पूरा नाम Permanent Account Number है इसमें एक Code व आपका फोटो व नाम आदि होने के कारण आप इसको पहचान पत्र के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं| यह प्रक्रिया Central Board For Direct Taxes (CBDT) के अंतर्गत आती है, 1जनवरी 2005 से आपके किसी भी चालान के साथ पैन कार्ड को बताना जरूरी हो गया है। पैन कार्ड भी आपके डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के आकार का ही होता है, और इसमें आपकी जरूरी डिटेल्स जैसे- आपका नाम, जन्म दिनांक, पिता का नाम, आपके हस्ताक्षर, आपका फोटो भी इसमें होता है।
पैन कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
a.)पहचान पत्र के लिए :-
1.)विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र
2.)मैट्रिक का प्रमाणपत्र
3.)मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान की डिग्री
4.)बैंक खाते का विवरण/ बैंक पासबुक
5.)राशन कार्ड
6.)पासपोर्ट
7.)मतदाता पहचान पत्र
8.)ड्राइविंग लाइसेंस
- Caste Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- ऑनलाइन वोटर आई डी कार्ड डाउनलोड कैसे कर
- आय प्रमाण पत्र online apply
- Online Ration Card Kise Banaye
- Online Passport Kaise Banaye
b.)पते का सबूत के लिए :-
1.)बिजली बिल
2.)टेलीफोन बिल
3.)क्रेडिट कार्ड का विवरण
4.)बैंक खाता विवरण/ बैंक पास बुक
5.)घर किराये की रसीद
6.)पासपोर्ट
7.)मतदाता पहचान पत्र
8.)ड्राइविंग लाइसेंस
9.)राशन कार्ड
c.)जन्मतिथि प्रमाण पत्र के लिए :-
1.)विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र
2.)मैट्रिक का प्रमाणपत्र
3.)मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान की डिग्री
d.)पासपोर्ट आकार की दो रंगीन फोटो
पैन कार्ड का लाभ:-
1.)आयकर (आईटी) रिटर्न दाखिल करने के लिए,
2.)शेयरों की खरीद-बिक्री हेतु डीमैट खाता खुलवाने के लिए,
3.)एक बैंक खाता से दूसरे बैंक खाता में 50,000 रुपये या उससे अधिक की राशि निकालने अथवा जमा करने अथवा हस्तांतरित करने पर,
4.)टीडीएस (टैक्स डिडक्शन एट सोर्स) जमा करने व वापस पाने के लिए।
पैन कार्ड के लिए शुल्क :-
1.)पैन आवेदन के लिए शुल्क 107 रुपये है (93.00 रुपये + 15% सेवा शुल्क)
2.)शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट, चेक अथवा क्रेडिट कार्ड द्वारा किया जा सकता है|
3.)डिमांड ड्राफ्ट या चेक NSDL- PAN के नाम से बना हों|
4.)डिमांड ड्राफ्ट मुम्बई में भुगतेय होनी चाहिए और डिमांड ड्राफ्ट के पीछे आवेदक का नाम तथा पावती संख्या लिखा होना चाहिए|
Pan Card Ke Liye Online Apply Kaise Kare ( Pan Card Kaise Banaye ) :-
1.)Pan Card Online Apply करने के लिए आपको NSDL की इस लिंक www.onlineservices.nsdl.com पर जाना होगा। अब इस लिंक पर जाने के बाद “Apply Online” को सिलेक्ट करे।
a.)Application Type – इसमें New PAN – “Indian Citizen (Form 49A)” का चयन करे अगर आप विदेश में रहते है तो Foreign Citizen (Form 49AA) का चयन करे।
b.)Category – आपको जिस पैनकार्ड की आवश्यकता है उस केटेगरी को चुने अधिकतर लोग यहां “Individual” होगा।
c.)Application Information – इसके बाद अब अपनी Personal Details जैसे- नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर आदि भरे, कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
2.)अब आपके सामने फॉर्म आ जाएगा, जिसे आप मेरे द्वारा बताई गई डिटेल्स के अनुसार भरे। इस फॉर्म में आपका नाम, पिता का नाम, पता, आयु, लिंग आदि की जानकारी को भरे।
ये भी पढ़ें:-
3.)अब आपको जो कॉलम दिखाई देगा उसमे आप अपने शहर का AO Code भर दे, AO Code का मतलब होता है आपके शहर का कोड जहाँ आप रहते है।
4.)आपके द्वारा सारी जानकारी भरने के बाद आप Payment पेज पर रिडाइरेक्ट हो जायेंगे, अब आपको भुगतान (Payment) करना है, आपको लगभग 120 रुपये का भुगतान करना होगा, भुगतान करने के बाद फॉर्म को Submit कर दे।
5.)अब आप इस फॉर्म का प्रिंट निकाल ले, अब इस पर आपके 2 पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर अपने हस्ताक्षर कर दे।
6.)अब इस फॉर्म में आपका पता और दस्तावेज लगाकर आयकर विभाग को भेजना होगा। इस फॉर्म पर Application For Pan लिखे और ITD को भेज दे, फॉर्म को ऑनलाइन भरने के बाद 15 दिन के अंदर भेजना जरुरी होता है।
पैन कार्ड के लिए आवेदन की ऑफलाईन आवेदन :-
1.)यहाँ क्लिक कर आवेदन पत्र संख्या 49A प्राप्त करें|
2.)आवेदन पत्र को काली स्याही वाले बॉल पेन से भरें |
3.)अपना रंगीन फोटो चिपकाकर दिए गए बॉक्स में हस्ताक्षर करें|
4.)प्रपत्र संख्या 49 ए को भरने के लिए जरूरी मार्ग-निर्देश के लिए यहाँ क्लिक करें|
5.)आवश्यक दस्तावेज (व्यक्तिगत पहचान व आवासीय पता का प्रमाणपत्र) तथा आवेदन 6.)शुल्क के लिए बैंक ड्राफ्ट या चेक फॉर्म के साथ नत्थी करें|
7.)अपने निकटतम पैन जमा केन्द्र पर जाकर आवेदन जमा करें|
- प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना 2021
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 2021
- प्रधानमंत्री आवास योजना 2021
- प्रधानमंत्री जनधन योजना 2021
Pan Card Online Apply Here |
ऑफिसियल वेबसाइट |