Bhamashah Digital Parivaar Yojana 2021 : इस आलेख में राजस्थान भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के लिए पात्रता, राजस्थान भामाशाह डिजिटल परिवार योजना की मुख्य विशेषताएं, भामाशाह डिजिटल परिवार योजना राजस्थान में आवेदन कैसे करे ,yojana 2019,bhamashah card yojana,bhamashah swasthya bima yojana,bhamashah yojana in hindi,bhamashah online editing,digital parivaar,bhamashah card mobile yojana,bhamashah card search,राजस्थान भामाशाह डिजिटल परिवार योजना,Bhamashah Digital Parivaar Yojana, आदि के बारे में विस्तार से बताया गया हैं |
राजस्थान भामाशाह डिजिटल परिवार योजना 2021 :-
राजस्थान सरकार ने राजस्थान भामाशाह डिजिटल परिवार योजना को शुरू किया है इस योजना के अंतर्गत भामाशाह परिवारों को मोबाइल दिए जाएंगे जिसके लिए उनको ₹1000 की राशि दी जाएगी| ताकि मैं अपने लिए मोबाइल खरीद सके और रिचार्ज करवा सके दोस्तों अब हम आपको बताएंगे आप राजस्थान मुफ्त मोबाइल किस प्रकार से प्राप्त कर सकते हैं| योजना के अन्तर्गत लाभार्थी को सरकारी की ओर से दो किस्तों में एक हजार रुपए दिए जाएंगे। पहली किस्त भामाशाह परिवार के मुखिया के खाते में बिना किसी आवेदन के व दूसरी किस्त स्मार्ट फोन खरीदने के बाद उसमे राजस्थान सम्पर्क मोबाइल एप, भामाशाह वॉलेट एप, ई मित्र मोबाइल एप व राजमेल एप डाउनलोड करने के बाद किसी भी ऐप से एसएसओ आईडी बना रजिस्ट्रेशन करने पर मांगी गई जानकारी देने पर खाते में मिलेगी। जो परिवार खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे है|
राजस्थान भामाशाह डिजिटल परिवार योजना 2021 के लिए पात्रता:-
1.)राजस्थान के स्थायी निवासी होना चाहिए|
2.)राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन प्राप्त करने वाले भामाशाह योजना के लिए पंजीकृत लोग ही इस योजना के लिए पात्र हैं।
3.)गरीबी रेखा से नीचे के (बीपीएल) परिवार पात्र हैं।
राजस्थान भामाशाह डिजिटल परिवार योजना 2021 की मुख्य विशेषताएं:-
1.)इस योजना के अंतर्गत उन सभी गरीब लोगों को फ्री मोबाइल फ़ोन दिए जाएंगे,जो बीपीएल की श्रेणी में आते हैं. उनके भामाशाह से जुड़े एकाउंट्स में 2 किश्तों में 500 रूपये स्थान्तरित किये जाएंगे.पहली किस्त में उन्हें 500 रूपये मिलेंगे जिससे कि वो फ़ोन खरीद सके, अगली किस्त में उन्हें फिर से 500 रूपये मिलेंगे जिससे कि वो इन्टरनेट कनेक्टिविटी ले सके या रिचार्ज करवा सके|
2.)इन फ्री मोबाइल फ़ोन से महिलाओं को सरकार की सभी आर्थिक और गैर-आर्थिक स्कीम के बार में पता चल जाएगा|
3.)इस योजना से डिजिटल इंडिया कैम्पेन में भी तेजी आएगी,इससे डिजिटल इंडिया की पारदर्शिता और स्पीड भी बढ़ेगी. इससे राज्य के नागरिकों तक ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाए और इसके लाभ पहुँच सकेंगे|
4.)इसके लिए बहुत सी एप्स भी लांच की जायेगी,जिससे कि सरकारी योजनाओं के लाभ एक सिंगल क्लिक से मिल सके|
ये भी पढ़े :-
1.) प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना
2.) विधवा पेंशन योजना
3.) मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना
भामाशाह डिजिटल परिवार योजना राजस्थान में आवेदन कैसे करे ?:-
1.) इस योजना के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। राज्य सरकार भामशाह योजना के तहत लाभार्थियों को राशि वितरित करेगी।
2.)भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के लिए कोई अलग ऑनलाइन आवेदन या पंजीकरण नहीं है।
3.)राष्ट्रीय खादय सुरक्षा अधिनियम यानि राशन लेने वाले परिवारों को स्मार्टफोन व इंटरनेट कनेक्शन के लिए दो बार में 500+500 रुपयों की आर्थिक सहायता दी जा रही है।
पहली किश्त:-
1.)500/- रुपये की पहली किस्त को सीधे घर की महिला (भामाशाह के तहत परिवार के मुखिया) के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिया जाएगा |
2.)लाभार्थियों को कोई आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी |
3.)भामाशाह डिजिटल परिवार योजना शिविर पूरे राज्य में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए जाएंगे |
4.)मोबाइल फोन कंपनियों के निर्माता, डीलर और दूरसंचार कंपनियां अपने Smartphone और Internet package बेचने के लिए इन शिविरों में भाग लेंगी |
5.)लाभार्थी इन कंपनियों में से किसी से भी mobile handset और voice data connection खरीद सकते हैं |
दूसरी किश्त:-
1.)दूसरी किश्त का लाभ उठाने के लिए, लोग उनके स्मार्टफोन में राज्य सरकार के इन Apps – Bhamashah Wallet, Rajasthan Sampark, Raj-Mail में से किसी एक को डाउनलोड कर सकते हैं |
2.)सभी नए installed App में स्मार्टफ़ोन पंजीकरण की सुविधा होगी | सफल पंजीकरण के बाद, 500/- रुपये की दूसरी किस्त लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे स्थानांतरित कर दिया जाएगा |
3.)पंजीकृत मोबाइल नंबर परिवार के सदस्यों में से एक के नाम पर होना चाहिए |
राज्य सरकार 5000 ग्राम पंचायतों में मुफ्त Wi-Fi सुविधाएं मुहैया कराएगी ताकि यह सुनिश्चित कर सके कि उनका राज्य बाहरी दुनिया से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है | यह कार्यक्रम 1 सितंबर से 30 सितंबर 2018 तक आयोजित किया जाएगा | इससे पहले 29 अगस्त 2018 को, राज्य सरकार ने Digital Payment को बढ़ावा देने के लिए Bhamashah Wallet मोबाइल की शुरुआत की है |
यह भी जाने :-
Caste Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन वोटर आई डी कार्ड डाउनलोड कैसे कर
आय प्रमाण पत्र online apply
Online Ration Card Kise Banaye
Online Passport Kaise Banaye
अपने परिवार दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि भारत में अभी भी बहुत सारे परिवार हैं जो भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में पता नहीं है| जिस कारण बहुत सारे परिवार ऐसी योजनाओं से वंचित रह जाते