Rajasthan Bhamashah Digital Parivar Yojana 2021 : राजस्थान भामाशाह डिजिटल परिवार योजना की पात्रता

|
Facebook

Rajasthan Bhamashah Digital Parivar Yojana 2021 :  इस आलेख में भामाशाह डिजिटल परिवार योजना, Bhamashah Digital Parivar Yojana Rajasthan,  भामाशाह डिजिटल परिवार राजस्थान उद्देश्य , राजस्थान भामाशाह डिजिटल परिवार योजना की पात्रता, भामाशाह डिजिटल परिवार राजस्थान लाभ, आदि के बारे में विस्तार से  बताया गया हैं।

भामाशाह डिजिटल परिवार योजना ( Rajasthan Bhamashah Digital Parivar Yojana 2021 )

भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के शुरू होते है राजस्थान के लाभार्थी परिवारों को स्मार्ट फ़ोन लेना होगा और साथ में इंटरनेट प्लान जिसके बाद आपकी किस्त आनी शुरू हो जाएगी |योजना के अन्तर्गत लाभार्थी को सरकारी की ओर से दो किस्तों में एक हजार रुपए दिए जाएंगे।

पहली किस्त भामाशाह परिवार के मुखिया के खाते में बिना किसी आवेदन के व दूसरी किस्त स्मार्ट फोन खरीदने के बाद उसमे राजस्थान सम्पर्क मोबाइल एप, भामाशाह वॉलेट एप, ई मित्र मोबाइल एप व राजमेल एप डाउनलोड करने के बाद किसी भी ऐप से एसएसओ आईडी बना रजिस्ट्रेशन करने पर मांगी गई जानकारी देने पर खाते में मिलेगी। जो परिवार खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे है व भामाशाह कार्ड धारक है उन्हे ही इस योजना का लाभ मिलेगा।

पिछले साढ़े चार साल में राजस्थान सरकार ने आमजन तक सरकारी सेवाएं और सरकारी लाभ पहुंचाने की व्यवस्था को मज़बूत करने के लिए बड़ा काम किया है। आज राज्य में सरकारी काम करवाने का तरीका बदल गया है और हर काम डिजिटल तरीके से ऑनलाइन हो रहा है। इससे लोगों को देरी और परेशानी से निजात मिली है। स्मार्ट फ़ोन आप अपनी नजदीकी दुकान से अपना मन पसंद का स्मार्ट फ़ोन ले सकते है इस योजना से राजस्थान राज्ये के लगभग 1 करोड़ लाभार्थी परिवारों को लाभ मिलेगा | स्मार्ट फ़ोन लेने के बाद आपको मोबाइल एप्प इनस्टॉल करें जैसे इ -मित्र , भामाशाह वॉलेट, राज मेल, राजस्थान संपर्क आदि राजस्थान सरकार का उदेस्ये है की राजस्थान के हर परिवार की सरकारी योजनाओं का लाभ मिले उनके बारे में पता चली रहे |

Bhamashah Digital Parivar Yojana Rajasthan

भामाशाह डिजिटल परिवार राजस्थान उद्देश्य :-

1.)सभी गरीब परिवारों के लिए कम से कम एक फोन और इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए
2.)पात्र और वास्तविक लाभार्थियों को सभी सरकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए।
3.)गरीब परिवारों के सशक्तिकरण के लिए
4.)गरीब परिवारों को कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए

यह भी पढ़े :-

1.)कुसुम योजना रजिस्ट्रेशन

2.)प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2019

3.)SBI बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड

4.)स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन योजना

राजस्थान भामाशाह डिजिटल परिवार योजना की पात्रता :-

1.)राजस्थान के स्थायी निवासी होना चाहिए|
2.)गरीबी रेखा से नीचे के (बीपीएल) परिवार पात्र हैं।
3.)राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन प्राप्त करने वाले भामाशाह योजना के लिए पंजीकृत लोग ही इस योजना के लिए पात्र हैं।

भामाशाह डिजिटल परिवार राजस्थान लाभ :-

1.)मोबाइल और इंटरनेट खरीदने के लिए 1,000 रुपये की वित्तीय सहायता
2.)मुफ्त मोबाइल फोन
3.)मुफ्त वाईफाई इंटरनेट कनेक्शन

राजस्थान भामाशाह डिजिटल परिवार योजना से आप मोबाइल कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
हम आपको बताना चाहेंगे इसके लिए आपको कोई भी ऑनलाइन आवेदन नहीं करना होगा इसके लिए आपके शहर में कैंप लगाए जाएंगे तो मोबाइल बांटे जाएंगें।

पहली क़िस्त :-

1.)भामाशाह योजना के अंतर्गत परिवार की मुख्य महिला के अकाउंट में पहली किस्त की राशि जो कि 500 रूपये हैं,वो सीधे ट्रान्सफर कर दी जायेगी|
2.)इस इन्सटॉलमेंट की राशि के लिए लाभार्थी को कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म नहीं लगाना होगा.
पूरे राज्य में विभिन्न जिलों के जिला प्रशासन द्वारा भामाशाह डिजिटल परिवार योजना कैंप का योजन किया जायेगा|
3.)इन कैंप में विभिन्न मोबाईल फोन निर्माता,डीलर और टेलिकॉम कंपनी हिस्सा लेंगे और ये सभी अपने-अपने स्मार्ट फ़ोन और इन्टरनेट पैकेज को बेचेंगे|
4.)लाभार्थी कैंप में आए विभिन्न कम्पनियों से मोबाइल फोन खरीद सकेंगे और डाटा कनेक्शन भी ले सकेंगे|

दूसरी क़िस्त:-

1.)इस योजना की दूसरी इन्सटॉलमेंट प्राप्त करने के लिए लोग अपने स्मार्ट फ़ोन पर राज्य सरकार की कोई भी एप जैसे भामाशाह वॉलेट, राजस्थान संपर्क, राज-मेल डाउनलोड कर सकते हैं|
2.)सभी नयी इनस्टॉल हुई एप्प में स्मार्टफोन रजिस्ट्रेशन का फीचर होगा,जिसमें रजिस्ट्रेशन के बाद लाभार्थी के अकाउंट में 500 रूपये की दूसरी इन्सटॉलमेंट ट्रान्सफर कर दी जाएगी|
3.)इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर परिवार के किसी एक सदस्य के नाम से होना चाहिए|

यह भी पढ़े :-
1.)प्रधानमंत्री जन औषधि योजना 

2.)अल्पसंख्यक स्कॉलरशिप योजना क्या है

3.)वंदे भारत एक्सप्रेस क्या हैं 

4.)महात्मा गांधी दस्तकार नगर आवास योजना 

Keep Reading

Leave a Comment