Digital Signature Certificate Application 2021 , डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट आवेदन

Digital Signature Certificate Application 2021 : इस आलेख में डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट क्या हैं,डिजिटल सिग्नेचर फीस,डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट जारि करने वाली एजेंसी,डिजिटल सिग्नेचर का महत्व,डिजिटल सिग्नेचर कार्ड के लाभ,डिजिटल सिग्नेचर कार्ड की आवश्यकता कहां पर होती हैं,डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट आवेदन,Digital Signature Certificate Application आदि के बारे में विस्तार सेबताया गया हैं|

डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट क्या हैं ( Digital Signature Certificate Application 2021 ) 

Digital Signature एक सिग्‍नेचर का इलेक्ट्रॉनिक रूप हैI ठिक उसी प्रकार से जैसे किसी डॉक्‍यूमेंट को हाथ से किए गए सिग्‍नेचर प्रमाणित करते हैं, वैसे हि डिजिटल सिग्‍नेचर इलेक्‍ट्रॉनिक डॉक्‍यूमेंट को प्रमाणित करते हैं।यह एक ऐसी technique है जिससे हम किसी भी की दस्तावेज की सच्चाई जान सकते हैं. इसके हम ये पता लगा सकते हैं की वह document कितना Authentic या Genuine है. Digital Signature को कुछ इसप्रकार बनाया गया है जिससे की यदि किसी तरह की tampering(छेड़छाड़) किया गया हो तब उसे आसानी से पहचान जा सकता है.

इससे उस electronic दस्तावेज की उत्पत्ति, identity और स्टेटस की सठिक जानकारी प्राप्त होती है.एक valid Digital Signature हमें ये भरोसा प्रदान करता है की भेजे गए documents जाने पहचाने Sender ने ही भेजा है, ये इस बात की पुष्टि करता है. और इस बात से वह sender भी मुंह नहीं मोड़ सकता. Digital Signature एक standard elements है बहुत सरे Cryptographic Protocol Suites के लिए और इनका इस्तमाल Software Distribution, Financial Transaction और Contract Management Software जैसे कई जगहों में होता है जिससे की बड़ी आसानी से forgery को पकड़ा जा सकता है|

Digital Signature Certificate Application

डिजिटल सिग्नेचर फीस :–

आमतौर पर क्लास 2 इंडिविजुअल डिजिटल सिग्नेचर की फीस 899 रुपये (वैलिड एक साल) , इसी तरह क्लास 3 इंडिविजुअल डिजिटल सिग्नेचर की फीस 1,999 रुपये (वैलिड एक साल) और DGFT/DSC डिजिटल सिग्नेचर की फीस 2,499 रुपये एक साल के लिए होती है |

डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट जारि करने वाली एजेंसी :-

1.)ई-मुद्रा इसका वेबसाइट एड्रेस है www.emudhra.com/
2.)एनकोड वेबसाइट एड्रेस www.ncodesolutions.com/
3.)सिफी वेबसाइट एड्रेस www.safescrypt.com/
4.)टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड वेबसाइट एड्रेस www.tcs-ca.tcs.co.in/
5.)नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेण्टर www.nic.in/

डिजिटल सिग्नेचर का महत्व :-

आज के परिवेश में जहां सबकुछ डिजिटल होता जा रहा है | और कागज़ी कार्यवाही को काम से काम करने पर जोर दिया जा रहा है | इस स्थिति में डिजिटल सिग्नेचर का महत्व और भी बढ़ जाता है | आज सरकारी कार्यो का टेंडर हो या घर के खरीदारी, आयकर रीटर्न भरना कंपनी का पंजीकरण करना हो सभी कार्य डिजिटल होते जा रहे हैं | और ऑनलाइन इंटरनेट की सहायता से भरे जा रहे हैं | ऐसी परिस्थिति में Digital Signature का इस्तेमाल जोरो शोरों पर है | किसी भी कार्य हेतु कागज़ो को अटेस्ट करने का काम ,ऑनलाइन फॉर्म भरने का कार्य ऑनलाइन जी.एस.टी. भरना हो और अनेको कार्य डिजिटल सिग्नेचर की सहायता से घर बैठे अथवा अपने कार्यस्थल पर बैठे बैठे बड़ी ही सरलता से किया जा सकता है |

यह भी जाने :-

1.)भारतीय रेलवे यात्रा बीमा योजना

2.)जैविक खेती पोर्टल योजना

3.)राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना

डिजिटल सिग्नेचर कार्ड के लाभ :-

1.)डिजिटल सिग्नेचर के द्वारा समय की बचत होती है |
2.)डिजिटल सिग्नेचर प्रक्रिया पेपरलेस है, जिसमें कागज का प्रयोग नहीं किया जाता है |
3.)डिजिटल सिग्नेचर के द्वारा भ्रष्टाचार में कमी हुई है |
4.)इसके द्वारा सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ते है |

डिजिटल सिग्नेचर कार्ड की आवश्यकता कहां पर होती हैं :–

1.)इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल करने के लिए |
2.)कंपनी इनकॉर्पोशन के ई फाइल करने के लिए |
3.)चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, कंपनी सेक्रेटरी और कॉस्ट एकाउंटेंट द्वारा ई E-Attestation के लिए |
4.)गवर्नमेंट टेंडर के फाइल करने के लिए |
5.)ट्रेडमार्क और कॉपीराइट ऐप्‍लीकेशन के फाइल करने के लिए |
6.)एग्रीमेंट और कौन्‍ट्रैंक्‍ट के ई-साइन करने के लिए |

डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट आवेदन :-

1.)ऑनलाइन ई- मुद्रा एजेंसी की वेबसाइट से डिज़िटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।https://www.emudhradigital.com/buy_certificate.php

2.)इस वेबसाइट पर जिस प्रकार के कार्य के लिए आपको डिज़िटल सिग्नेचर चाहिए उसे सेलेक्ट करना होगा।

3.)फिर वर्ष का चयन करना होगा इसके बाद Proceed विकल्प पर क्लिक करना होगा।

4.)इसके बाद पहचान प्रमाण पत्र और एड्रेस प्रूफ प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटोकॉपी संलग्न करनी होगी।

5.)इसके बाद doorstep pick up या कौरिएर द्वारा फॉर्म ई-मुद्रा एजेंसी तक पहुँचाने के विकल्प का चयन करना होगा।

6.)फिर डीएससी के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

7.)इसके बाद आपको फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट निकालना होगा और फॉर्म में चयन किये गए दस्तावेज़ की फोटोकॉपी संलग्न करनी होगी।

8.)इसके बाद ई- मुद्रा एजेंसी द्वारा आपके घर से फॉर्म पिकअप किया जायगा। यदि आपने कोरियर के विकल्प का चयन किया होगा। तो कोरियर से पोस्ट करना होगा।

9.)इसके बाद आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर डिज़िटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट का ईमेल प्राप्त होगा। जिसमें डीएससी ऑनलाइन ई- मुद्रा वेबसाइट से डाउनलोड करने का पासवर्ड होगा। इस प्रकार आप ऑनलाइन डिज़िटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे।

यह भी जाने :-
1.)Caste Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

2.)ऑनलाइन वोटर आई डी कार्ड डाउनलोड कैसे कर

3.)आय प्रमाण पत्र online apply

Leave a Comment