Laghu Sinchai Yojana Uttar Pradesh 2021 : यूपी लघु सिंचाई योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

Laghu Sinchai Yojana Uttar Pradesh 2021 : इस आलेख में यूपी लघु सिंचाई योजना,Laghu Sinchai Yojana Uttar Pradesh,यूपी लघु सिंचाई योजना के उद्देश्य,यूपी लघु सिंचाई योजना के जरुरी कागजात,यूपी लघु सिंचाई योजना के लिए पात्रता,उत्तर प्रदेश लघु सिंचाई योजनायें,यूपी लघु सिंचाई योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आदि के बरे में विस्तार से बताया गया हैं

यूपी लघु सिंचाई योजना (Laghu Sinchai Yojana Uttar Pradesh)

सूखे की बार-बार पड़ने वाली विभीषिका से निपटने हेतु 19वी शताब्दी के उत्तरार्द्ध में सिंचाई के विकास के महत्व को समझा जाने लगा था। वर्ष 1897-98 एवं 1899-1900 में पड़े भयंकर सूखों में सिंचाई के नियोजित एवं त्वरित विकास ने महती भूमिका निभायी। वर्ष 1901 में गठित प्रथम इरीगेशन कमीशन को देश में सूखे के विरूद्ध निपटने में सिंचाई के क्षेत्र में रिपोर्ट उपलब्ध कराने का कार्य सौंपा गया। कमीशन द्वारा निजी सिंचाई साधनों के विकास हेतु कतिपय सुझाव दिये गये। वर्ष 1939 में शासन द्वारा Agricultural Reorganization समिति गठित की गयी,

जिसने वर्ष 1941 में अपनी रिपोर्ट दी। इसमें अन्य के अलावा जल उठाने के साधन/मशीनरी, छोटी बोरिंग, नलकूप, कूप छेदकों की ट्रेनिंग आदि के सम्बन्ध में कतिपय अनुशंसायें की गयी थी।जिसने वर्ष 1941 में अपनी रिपोर्ट दी। इसमें अन्य के अलावा जल उठाने के साधन/मशीनरी, छोटी बोरिंग, नलकूप, कूप छेदकों की ट्रेनिंग आदि के सम्बन्ध में कतिपय अनुशंसायें की गयी थी। उपरोक्त संस्तुतियों को वर्ष 1947 में मुख्य कृषि अभियन्ता के अधीन कार्यान्वित किया गया। सिंचाई का कार्य प्रदेश को तीन जोन में बांटकर कराया गया, जिसके मुख्यालय मेरठ, कानपुर तथा वाराणसी बनाये गये। इस प्रकार निजी नलकूपों हेतु बोरिंग का कार्य पहले एग्रीकल्चरल इन्जीनियरिंग विभाग के माध्यम से किया जाता था।

Laghu Sinchai Yojana Uttar Pradesh

यूपी लघु सिंचाई योजना के उद्देश्य :-

1.)इस विभाग का मुख्य उद्देश्य कृषि उत्पादन में वृद्धि हेतु कृषकों के निजी सिंचाई साधनों का निर्माण कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है, जिससे प्रदेश के हर खेत में सुनिश्चित् सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सके तथा प्रदेश के कृषक अधिकाधिक खाद्यान्न उत्पादन कर प्रदेश व देश के आर्थिक विकास में योगदान कर सकें।

2.)उपरोक्त उद्देश्य की पूर्ति के क्रम में लघु सिंचाई विभाग द्वारा कृषकों को निजी लघु सिंचाई संसाधनों के विकास हेतु अनुदान इत्यादि की सुविधाऐं प्रदान की जाती है तथा तकनीकी मार्ग-निर्देशन दिया जाता है।

3.)विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत् विभाग द्वारा प्रदत्त अनुदान उत्प्रेरक का कार्य करता है और लघु सिंचाई साधनों के निर्माण के लिए स्वयं का निवेश करने हेतु कृषकों को प्रेरित करता है।

4.)प्रदेश में गहराते भूजल संकट के दृष्टिगत विभाग वर्षा जल संचयन,सतही जल के इष्टतम उपभोग एंव जल संरक्षण की विधाओं को प्रोत्साहित कर भूजल संर्वधन हेतु प्रयासरत है।

5.)इस योजना के अंतर्गत किसानो को मुफ्त में लघु सिंचाई / बोरिंग सुविधा उपलब्ध करवाना है|

6.)इस योजना के अंतर्गत सिंचाई संसाधनों का निर्माण कर किसानो को आत्मनिर्भर बनाना है
खेतो कि सिंचाई के लिए और गहराते भूजल संकट को देखते हुए इस योजना का आयोजन किया गया है|

7.)इस योजना के तहत सिंचाई विभाग द्वारा लघु सिंचाई संसाधनों के विकास हेतु अनुदान दिया जायेगा|

8.)इस योजना के अंतर्गत किसानो को जल संरक्षण विधि के वारे में भी बताया जायेगा|

यूपी लघु सिंचाई योजना के जरुरी कागजात :-

1.) आधार कार्ड
2.) भूमि या खेत का सम्पूर्ण विवरण
3.) किसान बुक हो

यह भी जाने :-

1.)भारतीय रेलवे यात्रा बीमा योजना

2.)जैविक खेती पोर्टल योजना

3.)राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना

यूपी लघु सिंचाई योजना के लिए पात्रता :-

1.)इस योजना में पात्रता के लिए उत्तरप्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है|
2.)सिर्फ किसान भाई ही इस योजना के पात्र होंगे |
3.)सामान्य लाभार्थियों के लिए 0.2 हेक्टेयर भूमि निर्धारित है और ये भी इस योजना के पात्र है|
4.)उत्तरप्रदेश को छोड़कर अन्य राज्य के लोग इस योजना के पात्र नही होंगे|

उत्तर प्रदेश लघु सिंचाई योजनायें :-

1.)प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
2.)गहरे नलकूप योजना
3.)डॉ राम मनोहर लोहिया नलकूप योजना
4.)इनवेलरिंग मशीन बोरिंग योजना
5.)सतह पम्पसेट योजना
6.)वर्षा जल संचय एवं चेकडैम निर्माण योजना
7.)ब्लास्ट कूप निर्माण योजना

यूपी लघु सिंचाई योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन :-

1.)लघु सिंचाई योजना उत्तर प्रदेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) के लिंक पर क्लिक करना होगा| http://minorirrigationup.gov.in/
2.)क्लिक करने के बाद आपको लघु सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश का पेज दिखाई देगा।
3.)इस पेज पर आपको लघु सिंचाई योजना के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
4.)आवेदन पत्र डाउनलोड करके उसने अपनी पूरी जानकारी भरके सबमिट बटन पर क्लिक करें|
5.)इस तरह आप योजना के लिए आवेदन कर सकते हो।

फोन नं० : 2286627 / 2286601 / 2286670
फैक्स : 2286932
ईमेल : [email protected]

ये भी पढ़े :-

1.)उत्तर प्रदेश साधु पेंशन योजना:-

2.)प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना 2019

3.)प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 2019

4.)प्रधानमंत्री आवास योजना 2019 

5.)प्रधानमंत्री जनधन योजना 2019 

Leave a Comment