LIC Kanyadaan Policy 2021 : LIC कन्यादान पॉलिसी में रोज़ाना 121 रूपए की करें बचत और पाएं 27 लाख रूपए

LIC Kanyadaan Policy 2021 : इस आलेख में  LIC कन्यादान पॉलिसी किस उम्र को यह मिलेगी, LIC कन्यादान पॉलिसी, LIC कन्यादान पॉलिसी की विशेषताएं, LIC कन्यादान पॉलिसी के लाभ, LIC कन्यादान पॉलिसी के आवश्यक दस्तावेज, lic kanyadaan policy , kanyadaan policy of lic, lic kanyadaan policy detail, lic kanyadaan policy chart 2021, lic kanyadaan policy images, lic kanyadaan policy in hindi pdf, kanyadaan policy premium chart 2021, lic new kanyadaan policy, के बारे में  विस्तार से बताया गया है |

LIC कन्यादान पॉलिसी :-

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ने आपकी बेटी की शिक्षा और विवाह के लिए एक अद्वितीय कन्यादान पॉलिसी बनाई है, जो आपकी प्यारी बेटी के लिए एक आदर्श वित्तीय उपहार साबित हो सकती है। यह LIC योजना लड़कियों को अधिक से अधिक स्वतंत्र और सुरक्षित भविष्य देने के लिए शुरू की गई है।

किस उम्र को यह मिलेगी LIC कन्यादान पॉलिसी :-

इस पॉलिसी को लेने के लिए 30 साल की न्यूनतम उम्र होनी चाहिए और बेटी की उम्र 1 वर्ष यह प्लान 25 के लिए मिलेगा ,लेकिन प्रीमियम 22 साल है देना होगा । लेकिन आपकी और आपकी बेटी की उम्र के हिसाब से यह पॉलिसी मिलती हैं। बेटी की उम्र के हिसाब से यह पॉलिसी की समय सीमा घट जाएगी ।

lic kanyadan policy chart

LIC कन्यादान पॉलिसी की विशेषताएं :-

1.) अगर पिता की मौत हो जाती है तो प्रीमियम बंद हो जाता है|
2.)आकस्मिक निधन के मामले में 10 लाख क का भुगतान।
3.)गैर आकस्मिक निधन के मामले में 5 लाख तक का भुगतान ।
4.)परिपक्वता तिथि तक हर साल 50 हजार भुगतान ।
5.)25 साल के बाद अलग से लड़की को 27 लाख मिलेगा|
6.)जो लोग भारत के बाहर रहते हैं वह इस देश के दौरे के बिना भी इस योजना का चयन कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :-

1.)SBI बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड

2.)स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन योजना

LIC कन्यादान पॉलिसी के लाभ :-

1.) यदि मृत्यु पॉलिसी अवधि के दौरान होती है तो मूल बीमा राशि का 10 % मृत्यु के वर्ष से हर साल परिपक्वता की तारीख तक निम्नांकित व्यक्ति को भुगतान किया जाएगा।
2.) पॉलिसी टर्म की समाप्ति पर फिर से परी पकता निम्नांकित व्यक्ति को मृत्यु पर बीमित रकम (बीमित राशि का 110% + सरल प्रत्यावर्ती बोनस+ अंतिम अतिरिक्त बोनस) दिया जाएगा।
3.) यदि पॉलिसी धारक ने पॉलिसी की अवधि के अंत तक सभी उचित प्रीमियम का भुगतान किया है तो पॉलिसी धारक को( परिपक्वता राशि + बीमित राशि + निहित साधारण संशोधन बोनोस+ अंतिम अतिरिक्त बोनस), दिया जाएगा।
4.) जहां परिपक्वता पर बीमित राशि मूल बीमा राशि के बराबर है।

LIC कन्यादान पॉलिसी के आवश्यक दस्तावेज :-

1.) कोई भी पहचान पत्र (Identity Proof)
2.)आय का प्रमाण पत्र (Income Certificate)
3.)पते का प्रमाण (Resident Proof)
4.)Date Of Birth का प्रूफ
5.)Form जो आपने भरा होगा
6.)आपकी फोटोग्राफ्स

ये भी पढ़े :-आयुष्मान भारत योजना

प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना 2019 ,

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2019

अपने परिवार दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि भारत में अभी भी बहुत सारे परिवार हैं जो भारतीय गवर्नमेंट द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में पता नहीं है| जिस कारण बहुत सारे परिवार ऐसी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं|

Leave a Comment