जमाबंदी क्या हैं :- इस आलेख में हम जमाबंदी की नक़ल,ऑनलाइन जमाबंदी की नक़ल कैसे निकाले, online jamabandi kaise nikale,जमीन की जमाबंदी कैसे देखे , खेत की जमाबंदी , jamabandi in hindi , जमाबंदी नकल , जमाबंदी क्या हैं अपना खाता नकल जमाबंदी , जमाबंदी नकल राजस्थान , जमाबंदी क्या होती है आदि के बारे में बतायंगे |
जमाबंदी की नक़ल:-राजस्थान सरकार की यह एक बहुत ही बढ़िया सर्विस है जिसमे आपको जमाबंदी नक़ल लेने के लिया पटवार घर जाने की जरूरत नही है| राजस्थान सरकार ने जमाबंदी नक़ल को अपना खाता के नाम से ऑनलाइन कर दिया है ताकि राजस्थान के नागरिक घर पर बैठे अपने मोबाइल या कम्प्यूटर से ही अपना खाता की मदद से अपने जमीन की जमाबंदी नक़ल को निकाल सकते है| इस जमाबन्दी नक़ल से आप अपनी जमीन पर मालिकाना हक़ जाता सकते है|
आप ऑनलाइन जमाबंदी की नक़ल और अपनी जमीन का नक्शा देख सकते है और प्रिंट कर सकते है| इस सुविधा से हमारा काफी समय बच जाता है और हमें बिना पटवार घर जाये ही जमाबंदी की नक़ल मिल जाती है|
ऑनलाइन जमाबंदी की नक़ल कैसे निकाले:-
1.)जमाबंदी निकालने के लिए सर्वप्रथम इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
2.)अब अपने खाते पर क्लिक करें।
3.)अब आपको राजस्थान का एक नक्शा दिखाई देगा जहां से आप अपना जिले का चयन करें।
4.)अब आप अपनी तहसील का चयन करें।
5.)अब गांव का चयन करें।
- यह भी जाने :-
1.)Caste Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें - 2.)ऑनलाइन वोटर आई डी कार्ड डाउनलोड कैसे कर
6.)अब गांव का चयन करने के बाद वहां पर पूछी गई जमाबंदी के संबंध में आवश्यक जानकारी फिल करें। तथा ओके बटन पर क्लिक करें।
7.)इस प्रकार हम ऑनलाइन जमाबंदी निकाल सकते हैं अब इसका प्रिंट लेने के लिए प्रिंट बटन पर क्लिक करें।
यह भी जाने :-
OFFICIAL WEBSITE |