Fasal Bima Yojana Rajasthan

इस  आलेख में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पात्रता , Pmfby 2021 , Pmfby Rajasthan Gov Emitra , प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना Pdf Form 2021 , Pradhan Mantri , Fasal Bima Yojana Rajasthan , Pmfby Rajasthan , Fasal Sahayata Bima Yojana 2021 , प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2021 लिस्ट , Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana in Hindi , फसल बीमा कब मिलेगा 2021 आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है |

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana(PMFBY) 2021 :- यह तो हम सभी को पता है कि भारतीय कृषि प्रधान देश है भारत की अधिकतर जनता कृषि पर निर्भर है भारत के लोग अधिकतर कृषि पर निर्भर होने के कारण मौसम की वजह से फसलों में अधिकतर मुनाफा नहीं होने के कारण उन्हें सबसे ज्यादा मार उन्हीं को झेलनी पड़ती है और किसानों को अधिकतर कर चुका के लिए कई समस्याओ का सामना करना पड़ता है वहीं भारत की केंद्र सरकार ने हर राज्य की सरकार के साथ मिलकर किसानों की भलाई के लिए योजना बनाई गई है वह योजना है

इस योजना का अधिकतर लाभ उन किसानों को है जिन्होंने फसल बीमा पॉलिसी करवाई है वह जिन्होंने सही तरीके से बीमा पॉलिसी का आवेदन किया है वह अपने मोबाइल से तुरंत भुगतान किया है उनको इस योजना का लाभ आसानी से मिल पाएगा। इस गवर्नमेंट योजना के तहत किसानों को लगभग 90% लाभ मिलेगा और वह होने वाली फसलों की हानी को आसानी से सहन कर पाएंगे और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को जो भी सुखे और बाढ़ की वजह से जो भी हानी हुई है उनको फसल पर कम पे करना पड़ेगा और प्रधानमंत्री योजना के तहत लगभग 88 करोड़ का खर्च वहन करेगी और किसानों को होने वाली हानी से छुटकारा मिलेगा और उनकी दैनिक जिंदगी में सुधार होगा।

प्रधानमंत्री फसल योजना लाभ :- प्रधानमंत्री फसल योजना शुरू करने के पीछे भारतीय सरकार ने किसानों के हित में औ की होने वाली बर्बादी के कारण अधिकतर किसानों को आत्महत्या से रोकने के लिए इस योजना को लागू किया गया इस योजना के तहत किसानों को बीमा कंपनियों द्वारा खरीफ फसल पर और रबी की फसल पर प्रीमियम का भुगतान करेगा और प्राकृतिक आपदाओं से खराब होने वाली फसलों के खिलाफ किसानों द्वारा भुगतान की गई राशि बीमा की किस्तों को कम किया गया है. जिसकी वजह से हर किसान आसानी से अपनी फसलों की राशि को भुगतान कर सके यह योजना किसानों के लिए बहुत ही लाभदायक है और इस योजना का लाभ किसानों को बहुत ही मुनाफा दिया गया है|

प्रधानमंत्री फसल योजना के उद्देश्य:-
1.)प्राकृतिक आपदा, कीड़े और रोग की वजह से सरकार द्वारा अधिसूचित फसल में से किसी नुकसान की स्थिति में किसानों को बीमा कवर और वित्तीय सहायता देना|
2.)किसानों की खेती में रुचि बनाये रखने के प्रयास एवं उन्हें स्थायी आमदनी उपलब्ध कराना|
3.)किसानों को कृषि में इन्नोवेशन एवं आधुनिक पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना|
4.)कृषि क्षेत्र में ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित करना|

प्रधानमंत्री फसल योजना  के आवश्यक दस्तावेज़:-
1.) फोटो पासपोर्ट
2.) आधार कार्ड
3.) पहचान पत्र
4.) राशन कार्ड
5.) PAN card
6.) बैंक अकाउंट की फुल जानकारी

PMFBY के लिए ध्यान रखने योग्य बातें :-
1.)फसल की बुवाई के 10 दिनों के अंदर आपको PMFBY का फॉर्म भरना जरूरी है|
2.)फसल काटने से 14 दिनों के बीच अगर आपकी फसल को प्राकृतिक आपदा के कारण नुकसान होता है, तब भी आप बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं|
3.)बीमा की रकम का लाभ तभी मिलेगा जब आपकी फसल किसी प्राकृतिक आपदा की वजह से ही खराब हुई हो|
4.)दावा भुगतान में होने वाली देरी को कम करने के लिए फसल काटने के आंकड़े जुटाने हेतु ऑफिसियल वेबसाइट पे जा सकते है |

ये भी पढ़ें:-

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना PDF

Leave a Comment