Stree Shakti Tractor Loan Scheme 2021 स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन योजना :- इस आलेख में स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन योजना, Stree Shakti Tractor Loan Scheme, स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन योजना के लाभ, स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन योजना के लिए पात्रता, स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज, एसबीआई स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन योजना ऋण की शर्तें, स्त्री शक्ति ट्रेक्टर लोन योजना के लिए आवेदन करें, tractor kaise banaye, stree shakti tractor loan sbi stree shakti yojana 2021, स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन, sbi stree shakti tractor loan, tractor banane ke tarike, stree shakti tractor loan, pradhan mantri tractor loan yojana, एसबीआई ट्रैक्टर योजना, आदि के बारे में विस्तार से बताया गया हैैं।
Stree Shakti Tractor Loan Scheme 2021
देश के किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधरने के लिए सरकार की तरफ से कई योजनाएँ चलाई जा रही है. इस क्रम में देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन योजना की शुरुआत की गई है. जिसके माध्यम से बैंक खेती से जुडी महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लोन प्रदान कर रहा है. जिसमें उन्हें 10 और 25 प्रतिशत का मार्जिन भी प्राप्त होता है|स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन योजना कृषि कार्यों से जुडी कामकाजी महिलाओं को कम ब्याज दर से लोन देने की प्रक्रिया है. यह लोन सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से दिया जाता है| इस योजना का लाभ लेने के लिए ऋण धारक के रूप में महिला का होना जरुरी है. जिसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है|
स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन योजना के लाभ:-
1.)इस योजना में किसान भाइयों को ट्रैक्टर पर 25 प्रतिशत और अन्य उपकरणों पर 50 प्रतिशत तक मार्जिन मिलता है|
2.)जो किसान भाई लोन के लिए दस्तावेज़ बैंक के पास गिरवी रखता है उसे 10 प्रतिशत तक मार्जिन मिलता है|
3.)इस योजना में किसान भाइयों को आवेदन के लगभग तीन दिन बाद लोन मिल जाता है|
4.)मासिक किस्तों के रूप में ऋण की अदायगी का तरीका. जिसकी अदायगी के लिए जो किसान भाई जमीन के दस्तावेज़ बैंक के पास गिरवी रखता उसे 48 महीने और जो कुछ गिरवी नही रखता उसे 36 महीने का टाइम दिया जाता है|
स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन योजना के लिए पात्रता :-
1.)इस योजना में लोन लेने के लिए महिला मुख्य लोन धारक या सह लोन धारक होनी चाहिए|
2.)योजना का लाभ लेने वाले व्यक्तियों के नाम दो एकड़ जमीन का होना जरूरी है|
3.)ऋण धारकों की सालाना आय डेढ़ लाख होनी चाहिए|
4.)इस योजना में किसान भाई संगठन बनाकर भी लाभ ले सकते हैं|
1.)मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना
2.)एकल-द्वि पुत्री योजना 2018
3.)अन्नपूर्णा योजना क्या है
4.)राजश्री योजना
स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
1.)योजना के लाभ के लिए सही तरीके से भरा हुआ आवेदन फॉर्म
2.)तीन आवेदन के वक्त खींचे हुए पासपोर्ट साइज़ फोटो
3.)आधार कार्ड, मतदाता पहचान कार्ड, पैन कार्ड या पासपोर्ट में से कोई भी एक पहचान का प्रमाण
4.)आधार कार्ड, मतदाता पहचान कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से कोई भी एक स्थायी पते का प्रमाण
5.)किसान भाई के नाम भूमि के प्रमाण पत्र
6.)डीलर के द्वारा जारी की गई ट्रैक्टर की कोटेशन लिस्ट
7.)राजस्व अधिकारियों द्वारा जारी किया गया आय का प्रमाण पत्र
एसबीआई स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन योजना ऋण की शर्तें :-
1.)योजना के तहत ऋण लेने के लिए महिला सह आवेदक का होना आवश्यक है।
2.)यदि किसान ऋण के लिए आवेदन की गयी राशि का 30% बंधक के रूप में एनएससी /सावधि जमा या सोने के गहने को बैंक के पास रख कर लोन प्राप्त करना चाहता है। तो ट्रेक्टर या ट्रेक्टर एक्सेसरीज के मूल्य के 10% राशि की व्यवस्था किसान को खुद करनी होगी।
3.)गिरवी रखकर प्राप्त बैंक ऋण को 48 मासिक किश्तों में चुकाने की छूट मिलेगी।
गिरवी रख कर प्राप्त किये गए लोन पर बैंक के सामान्य ब्याज दर से 1.50% अधिक ब्याज देना होगा।
4.)यदि किसान बैंक के पास बिना गिरवी रखे लोन प्राप्त करना चाहता है। तो किसान को ट्रेक्टर या ट्रेक्टर एक्सेसरीज के मूल्य की 50% राशि अपने पास से लगानी होगी।
5.)बैंक ऋण से खरीदे गए ट्रेक्टर एवं सह उपकरण बीमा करवाना आवश्यक होगा।
6.)बिना गिरवी के प्राप्त बैंक ऋण को 36 मासिक किश्तों में बैंक को चुकाना होगा।
7.)बिना गिरवी रखे प्राप्त बैंक लोन पर बैंक के सामान्य ब्याज दर से 1.75% अधिक ब्याज देना होगा।
स्त्री शक्ति ट्रेक्टर लोन योजना के लिए आवेदन करें :-
इस योजना का लाभ किसान भाई सिर्फ बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के माध्यम से ही ले सकते हैं. इस लिए इसके आवेदन के लिए नजदीकी किसी भी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में जाकर पता कर सकते हैं. और वहीं आवेदन भी कर सकते हैं|
यह भी पढ़े :-
1.)राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना
2.)प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना
3.)युवा सहकार योजना
4.)जिओ फाइबर के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
5.)स्वर्ण मुद्रीकरण योजना क्या हैं इसमे अकाउंट कैसे ओपन करें
अपने परिवार दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि भारत में अभी भी बहुत सारे परिवार हैं जो भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में पता नहीं है| जिस कारण बहुत सारे परिवार ऐसी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं |