मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना राजस्थान 2023

इस आलेख में राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना,राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क कोचिंग योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज,राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना की पात्रता,राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क कोचिंग योजना के लाभार्थी वर्ग,राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना की पात्रता,राजस्थान  मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना राजस्थान के लिए ऑनलाइन आवेदन राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 Rajasthan Anupriti Coaching Scheme 2023 आदि के बारे में विस्तार से बताया गया हैं | राज्य के शिक्षित युवाओं को सरकारी और निजी क्षेत्र में उचित रोजगार प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त करके उन्हें सशक्त बनाना आवश्यक है। लेकिन यह उचित कोचिंग के बिना नहीं किया जा सकता है। आजकल कही भी दाखिला लेने के लिए कोचिंग कितनी जरूरी हो गई है । क्योकि कोचिंग संस्थान ही विध्यार्थियों को सही मार्ग दर्शन देकर उन्हे सही ढंग से पूरा सिलैबस बताते है ताकि उन्हे काही भी बड़े कालेज मे दाखिला मिल सके।इसलिए सरकार एसे मेधावी बच्चो को राज्य के उच्च कोचिंग सेंटर से फ्री मे कोचिंग दिलाएगी । इस योजना के तहत हर वर्ग के हर बच्चे को किसी भी बड़े परीक्षा के लिए कोचिंग राज्य सरकार की तरफ से दी जाएगी ।

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Rajasthan Date 

Department Samaj kayliyan vibhag
Form Start Date Update Soon
Form Last Date Update Soon
Article Category Sarkari Yojana
Official Website www.sso.rajasthan.gov.in

राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना की पात्रता

  • आवेदनकर्ता का मेधावी होना आवश्यक है ।
  • छात्र राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदनकर्ता के पास राज्य का बोनाफाइड प्रमाण पत्र होना चाहिए ।
  • आवेदनकर्ता के पास जाती प्रमाण पत्र आपकेपास होना चाहिए ।
  • छात्र का 12 कक्षा पास होना चाहिए ।
  • परिवार की सालान आय 8 लाख से ज्यादा ना हो ।

राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क कोचिंग योजना के लाभार्थी वर्ग 

  • सामान्य वर्ग
  • अनुसूचित जाति
  • अनुसूचित जनजाति
  • अन्य पिछड़ा वर्ग व
  • विशेष पिछड़ा वर्ग एवं
  • 30% संस्थान संबंधित श्रेणी की छात्राओं के लिए आरक्षित होंगे|

राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग के अन्तेर्गत आने वाले Course 

  • यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा
  • आरपीएससी द्वारा आयोजित आरएएस
  • सब इंस्पेक्टर
  • 3600 ग्रेड पे या पे-मैट्रिक्स लेवल-10 से ऊपर की अन्य परीक्षाएं
  • रीट, राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित ग्रेड पे 2400 या पेमेट्रिक्स लेवल 5 से ऊपर की परीक्षा
  • कॉन्स्टेबल परीक्षा
  • इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षा
  • और क्लैट परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को इस योजना का लाभ मिल पाएगा.

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के फायदे,योग्यता और अवधि की जानकारी

परीक्षा का नाम राशी अवधि जरुरी योग्यता कुल विद्यार्थियों की संख्या कुल विद्यार्थियों की संख्या
UPSC द्वारा आयोजित एग्जाम प्रतिष्ठित और मान्यता प्राप्त सस्थानों के माध्यम से 75000 रूपये

 

अन्य छोटे मोटे सस्थानो के माध्यम से 50 हजार रूपये

1  वर्ष अवधि प्रतिष्ठित और मान्यता  प्राप्त सस्थानों के लिए स्नातक के अंतिम दो वर्ष  में अध्ययनरत और 12वीं कक्षा में   70% दूसरी तरफ  अन्य छोटे मोटे सस्थानो के लिए स्नातक के अंतिम दो वर्ष में अध्ययनरत और 12वीं कक्षा में 60% अंक SC- 35

ST-  25

OBC- 45

MBC- 10

EWS- 20

Others- 65

 

Total:- 200

RPSC द्वारा आयोजित RAS एग्जाम प्रतिष्ठित और मान्यता प्राप्त सस्थानों के माध्यम से 50000 रूपये

 

अन्य छोटे मोटे सस्थानो के माध्यम से 40 हजार रूपये

1  वर्ष अवधि प्रतिष्ठित और मान्यता  प्राप्त सस्थानों के लिए स्नातक के अंतिम दो वर्ष  में अध्ययनरत और 12वीं कक्षा में   65% दूसरी तरफ  अन्य छोटे मोटे सस्थानो के लिए स्नातक के अंतिम दो वर्ष में अध्ययनरत और 12वीं कक्षा में 65% अंक SC- 80

ST-  60

OBC- 105

MBC- 25

EWS- 50

Others-180

 

Total:- 500

RPSC द्वारा आयोजित सब इंस्पेक्टर एग्जाम 20 हजार रूपये 6 माह स्नातक के अंतिम दो वर्ष में अध्ययनरत और 12वीं कक्षा में 50% अंक

 

SC- 130

ST-  100

OBC- 170

MBC- 40

EWS- 80

Others- 280

 

Total:- 800

REET एग्जाम 15  हजार रूपये 4 माह बी.एड/ एसटीसी

के साथ ही 12 वि कक्षा में 50% अंक

SC- 240

ST-  180

OBC- 315

MBC- 75

EWS- 120

Others- 540

 

Total:- 1500

RSSB द्वारा आयोजित एग्जाम ( , Stenographer , JEN , JSA Woman Supervisor , Pharmacist , Lab Assistant , PTI ,LDC , LSA, IA , Patwari , Grem Sevak ) 10 हजार रूपये 4 माह स्नातक में अध्यनरत व  12वीं कक्षा में 50% अथवा RSCIT कोर्स सर्टिफिकेट SC- 195

ST- 145

OBC- 255

MBC- 60

EWS- 120

Others- 425

 

Total:- 1200

कांस्टेबल एग्जाम 10 हजार रूपये 4 माह 10वीं कक्षा में 50% अंक SC- 130

ST-  100

OBC- 170

MBC- 40

EWS- 80

Others- 280

 

Total:- 800

इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा प्रतिष्ठित और मान्यता प्राप्त सस्थानों के माध्यम से 70000 रूपये

 

अन्य छोटे मोटे सस्थानो के माध्यम से 55  हजार रूपये

2 वर्ष 10वीं कक्षा में 70% अंक

 

10वीं कक्षा में 60% अंक

SC- 640

ST-  480

OBC- 840

MBC- 200

EWS- 400

Others- 1440

 

Total:- 4000

क्लैट एग्जाम प्रतिष्ठित और मान्यता प्राप्त सस्थानों के माध्यम से 40000 रूपये

 

अन्य छोटे मोटे सस्थानो के माध्यम से 25  हजार रूपये

1 वर्ष 10वीं कक्षा में 60% अंक

 

10वीं कक्षा में 50% अंक

SC- 160

ST-  120

OBC- 210

MBC- 50

EWS- 100

Others- 360

 

Total:- 1000

अनुप्रति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप योजना की ऑफिशियल वेबसाइट खोलें |
  • जहां आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म fill करना पड़ेगा|
  • Form भरने के बाद आप उसे download कर सकते है |

राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क कोचिंग योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • छात्र का आवासीय प्रमाण
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • बीपीएल और कास्ट सर्टिफिकेट यानी जाति प्रमाण पत्र

ये भी पढ़े

Online Form Apply Here
ऑफिसियल साईट
Official Notification
Important Links
Online Form Apply Here
Download Official Notification
Check Latest Scholarship Form
Official Website 

राजस्थान सरकार की विभिन्न स्कॉलरशिप योजना 2023

S.N Scholar Ship Name
1 राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2023
2 राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना 2023
3 राजस्थान उत्तर छात्रवृति योजना 2023
4 राजस्थान पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2023
5 राजस्थान रोडवेज बसों में निशुल्क सफर योजना 2023
6 राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023
7 राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2023
8 राजस्थान कालीबाई स्कूटी योजना 2023
9 राजस्थान देवनारायण स्कूटी योजना 2023
10 राजस्थान मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना 2023
11 इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना 2023
12 राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना 2023
13 मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना 2023
14 राजस्थान आपकी बेटी योजना 2023
15 राजस्थान  एकल द्वि पुत्री योजना 2023
16 राजस्थान एकल पुत्री योजना 2023
17 लाड़ली लक्ष्मी योजना राजस्थान 2023
18 राजस्थान  विद्या संबल योजना 2023
19 राजस्थान छात्रगृह किराया योजना 2023
20 फ्री आरएससीआईटी कोर्स योजना 2023
21 Rajasthan Agriculture Scholarship योजना 2023
22 Rajasthan Free Govt Hostel Yojana 2023
23 राजस्थान मूक बधिर एवं नेत्रहीन बालिकाओं हेतु आर्थिक सबलता पुरस्कार योजना 2023
24 राजस्थान शारीरिक अक्षमता युक्त बालिकाओं हेतु आर्थिक सबलता पुरस्कार योजना 2023
25 राजस्थान विदेश में स्नातक स्तर की शिक्षा सुविधा योजना 2023

 

Leave a Comment