राजस्थान विद्या संबल योजना 2021

विद्या संबल योजना 2021 : दोस्तों आज के इस आर्टिकल में विद्या संबल योजना vidya sambal yojana 2021 विद्या संबल योजना राजस्थान सरकार विद्या संबल योजना आवेदन पत्र विद्या सम्बल योजना राजस्थान vidhya sambal yojna in rajasthan विद्या संबल योजना क्या है, विद्या संबल योजना का मुख्य उद्देश्य, विद्या संबल योजना के लिए जरूरी दस्तावेज, विद्या संबल योजना के लिए पात्रता, विद्या संबल योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। दोस्तों सरकार द्वारा जनता के लिए दिन प्रतिदिन नई-नई सुविधाओं के साथ-साथ नई-नई योजनाओं की भी घोषणा की जाती है, और उन योजना का मुख्य उद्देश्य जनता को लाभ प्राप्त करवाना होता है। और उसी में से आज एक और नई योजना की घोषणा हुई है। आज इस आर्टिकल में हम आपको इस नई योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इसलिए आज के इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Rajasthan Vidhiya Sambal Yojana 2021 Date 

Department सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
Form Start Date Update Soon
Form Last Date Update Soon
Article Category Sarkari Yojana
Type of Scheme Rajasthan Sarkari Yojana
Official Website Click Here

विद्या संबल योजना 2021 का उद्देश्य

राज्य सरकार नए राज्य के नागरिकों के लिए विद्या संबल योजना की घोषणा की है, इस योजना के तहत सरकार का उद्देश्य यह है, कि युवाओं को रोजगार देना और फैकल्टी को कम करना है। विद्या संबल योजना 2021 के अंतर्गत स्कूलों / शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों /कॉलेजों / व्याख्याताओं की भर्ती करना है। इसके अलावा सरकार द्वारा अधिसूचना को भी आरंभ कर दिया गया है।

Guest faculty salary In Rajasthan

 

विद्यालय / प्रशिक्षण संस्थान

post class per hour salary max salary per month
3rd grade 1 to 8 300 21000
2nd grade 9 to 10 350 25000
1st grade 11 to 12 400 30000
Instructor 300 21000
lab assistand 300 21000

विश्वविद्यालय / महाविद्यालय / तकनीकी महाविद्यालय / पॉलिटेक्निक कॉलेज

post per hour salary max salary per month
सहायक आचार्य 800 45000
सह आचार्य 1000 52000
आचार्य 1200 60000

विद्या संबल योजना 2021 के लाभ व विशेषताए

दोस्तों जब भी सरकार द्वारा कोई योजना की शुरुआत की जाती है, तो सर्वप्रथम उस योजना के लाभ और उस योजना की विशेषताओं को भी मध्य नजर रखा जाता है। और उसके अनुसार ही उस योजना को निकाला जाता है। इसी प्रकार से विद्या संबल योजना 2021 के लाभ और विशेषताएं निम्नलिखित हैं।

  • इस योजना के तहत हर संस्था के सत्र की शुरुआत में शिक्षकों के रिक्त पदों की गणना की जाएगी। उसके बाद रिक्त पदों की ओर से भर्ती को आयोजित किया जाएगा।
  • इसके अलावा जिला कलेक्टर या चयनित प्राधिकरण गैस शिक्षकों की भर्ती करेंगे।
  • जब शैक्षणिक वर्ष शुरू होता है, तो उसी में तो जिला मुख्यालय पर सूचित किया जाएगा, और फिर आवेदन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अतिथि शिक्षकों का चयन उनकी योगिता अंग और उनके अनुभव के आधार पर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :- Rajasthan Sarkari Yojana List 2021 : राजस्थान सरकार की 2021 की संपूर्ण सरकारी योजनाएं।

राजस्थान विद्या संबल योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक का निवास प्रमाण।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • शैक्षिक और प्रशिक्षण दस्तावेज।
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र।
  • भूमि प्रमाण पत्र एसएसी से संबंधित।

गैस्ट फैकल्टी/चयन प्रक्रिया 

  • 1.)  संस्थान प्रधान सीधे ही अपने स्तर पर संस्था में रिक्त चल रहे पदों पर संबंधित सेवा नियमों में अंकित योग्यता आदि की पात्रता रखने वाले सेवानिवृत्त कार्मिक/निजी अभ्यर्थियों का परिपत्र में वर्णित दरों पर बजट उपलब्धता की शर्त के अध्यधीन गैस्ट फैकल्टी रख सकेंगे ।

2.) जिलास्तरीय समिति के माध्यम से 

  • a. प्रत्येक जिले में एक जिला स्तरीय समिति होगी जिसके अध्यक्ष जिला कलक्टर अथवा उनके द्वारा मनोनीत अधिकारी होंगे इस समिति का सदस्य सचिव संबंधित विभाग का जिला स्तरीय अधिकारी अथवा विभागीय नोडल अधिकारी होगा।
  • b. शैक्षिक सत्र के आरंभ होने से पूर्व जिला मुख्यालय पर उक्त समिति द्वारा सार्वजनिक सूचना तैयार कर निर्धारित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों से ब्लॉकवार-संस्थावार आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे उक्त समिति निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक परीक्षा में प्राप्त प्राप्तांकों के आधार पर वरीयता सूची तैयार करेगी तथा वरीयता सूची के आधार पर गैस्ट फैकल्टी की सेवाएं वरीयता क्रम में उनकी उपलब्धता के आधार पर ली जायेगी।
  • c. चयन समिति का संबंधित विभाग के लिए जिला स्तर पर योग्य अभ्यर्थियों का पैनल तैयार किया जाएगा। प्रत्येक रिक्ति के विरुद्ध यथासंभव 3 अभ्यर्थियों का पैनल तैयार किया जाएगा यह पैनल ब्लॉकवार होगा जिसमें विषयवार, कक्षावार आ ध्यान जाएगा।

विद्या संबल योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • विद्या संबल योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी की गई है, इसलिए आप इस योजना में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया का चयन कर सकते हैं, और ऑनलाइन माध्यम से बहुत आसानी से अपना आवेदन संपूर्ण कर सकते हैं।
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, और वहां पर आपको अतिथि संकाय योजना के लिए आवेदन करने का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा।
  • वहां से आपको विजय संबल योजना के अंतर्गत पंजीकरण पत्र को डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको को व्यक्तिगत विवरण, संपर्क विवरण, पता विवरण, शैक्षिक योग्यता, प्रशिक्षण आदि भरना होगा।
    आवेदक को ऑनलाइन पंजीकरण पत्र के साथ जरूरी दस्तावेज, शपथ पत्र संलग्न करना होगा।
  • इसके बाद संबंधित विभाग को ऑनलाइन पंजीकरण करें।
Important Links
Online Form Apply Here
Download Official Notification
Check Latest Scholarship Form 2021
Official Website 
Important Links
Online Form Apply Here
Download Official Notification
Check Latest Scholarship Form 2021
Official Website 

राजस्थान सरकार की विभिन्न स्कॉलरशिप योजना 2021

S.N Scholar Ship Name
1 राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2021
2 राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना 2021
3 राजस्थान उत्तर छात्रवृति योजना 2021
4 राजस्थान पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2021
5 राजस्थान रोडवेज बसों में निशुल्क सफर योजना 2021
6 राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2021
7 राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2021
8 राजस्थान कालीबाई स्कूटी योजना 2021
9 राजस्थान देवनारायण स्कूटी योजना 2021
10 राजस्थान मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना 2021
11 इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना 2021
12 राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना 2021
13 मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना 2021
14 राजस्थान आपकी बेटी योजना 2021
15 राजस्थान  एकल द्वि पुत्री योजना 2021
16 राजस्थान एकल पुत्री योजना 2021
17 लाड़ली लक्ष्मी योजना राजस्थान 2021
18 राजस्थान  विद्या संबल योजना 2021
19 राजस्थान छात्रगृह किराया योजना 2021
20 फ्री आरएससीआईटी कोर्स योजना 2021
21 Rajasthan Agriculture Scholarship योजना 2021
22 Rajasthan Free Govt Hostel Yojana 2021
23 राजस्थान मूक बधिर एवं नेत्रहीन बालिकाओं हेतु आर्थिक सबलता पुरस्कार योजना 2021
24 राजस्थान शारीरिक अक्षमता युक्त बालिकाओं हेतु आर्थिक सबलता पुरस्कार योजना 2021
25 राजस्थान विदेश में स्नातक स्तर की शिक्षा सुविधा योजना 2021

Conclusion

दोस्तों विद्या संबल योजना क्या है, और विद्या संबल योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। साथ ही विद्या संबल योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से बताइए। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल अवश्य पसंद आया होगा।

Leave a Comment