इस आलेख में Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2021 उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति फार्म , उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना ,उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाPDF,उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना के लिए पात्रता,उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज,छात्रवृत्ति के आवेदन फार्म Uttar Matric Scholarship 2020-21 Last Date राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2021 Uttar Matric Scholarship Form Pdf 2020-21 आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है| सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय राजस्थान ने योजना के लिए एक नया पोर्टल लांच किया है। सामाजिक अधिकारिता मंत्री डॉक्टर अरुण चतुर्वेदी इस नए पोर्टल को लांच करते हुए बताया। कि इस पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों को पूरी पारदर्शिता एवं समय पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।इस से पहले छात्रवृत्ति के राजस्थान पोर्टल को एनआईसी द्वारा तैयार किया गया था। जिसमें कई कमियां थी। इसके कारण ही विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हो पा रहा था। नए छात्रवृत्ति पोर्टल को भामाशाह से जोड़ा गया है। जिससे अब डुप्लीकेट की समस्या नहीं होगी। वहीं दूसरी तरफ छात्र एक बार ही आवेदन कर सकेंगे। और इसके पश्चात वह जरूरी दस्तावेजों को प्रस्तुत करेंगे। जिसके बाद उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान कर दी जाएगी। इसके आगे उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर लगभग 13 योजनाओं को पेपर लिस्ट किया गया है। जिनमें छात्रवृत्ति योजना, सहयोग योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना जैसी कई योजनाएं शामिल हैं।
Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana 2021 Date
Department | सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता |
Form Start Date | 08th November 2021 |
Form Last Date | 31th January 2022 |
Article Category | Sarkari Yojana |
Type of Scheme | Rajasthan Sarkari Yojana |
Official Website | www.sjmsnew.rajasthan.gov.in |
उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना के लिए पात्रता
- इस योजना के लिए आवेदन करने वाले छात्र राजस्थान के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- इस योजना के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के पास अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- पिछड़ा वर्ग के छात्रों के माता पिता की वार्षिक आय एक लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत केवल अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को ही लाभ प्रदान किया जाएगा।
- अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के आवेदक छात्रों के माता पिता की वार्षिक आय दो लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
किस वर्ग को कितनी छात्रवृति मिलेगी
उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- 1.) भामाशाह कार्ड या नामांकन नंबर
- 2.) आधार कार्ड
- 3.) जाति प्रमाण पत्र(एक वर्ष तक का ऑनलाईन जारी किया हुआ)
- 4.) नए फॉर्मेट में आय प्रमाण पत्र सत्र(
- 5.) फीस की रसीद (पूरी जमा)
- 6.) मूलनिवास(डिजिटल)
- 7.) बैंक पासबुक
- 8.) sso id,password(यदि हो तो)
- 9.) गेप प्रमाण पत्र (लागू हो तो)
- 10.) अंकतालिका 10वीं,12वीं की एवं जो आपने अंतिम वर्ष में कक्षा पास की है उसकी मार्कशीट साथ लावे!
उतर मेट्रिक छात्रवृत्ति 2021-22 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- Rajsthan Uttar Matric Scholarship योजना में आवेदन करने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.scholarship.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। आप यहां क्लिक करके डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
- साइट पर जाने के बाद आप Register or Log in क्लिक करना है।
- राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के फार्म को बड़ी ही सावधानी पूर्वक भरें। और उसके पश्चात समिट बटन पर क्लिक करें।
- फॉर्म सबमिट करने के पश्चात आप इसका प्रिंट आउट निकाल लें। और अपने पास संभाल कर रखें।
Important Links | ||||||||
Online Form Apply Here | ||||||||
Download Official Notification | ||||||||
Check Latest Scholarship Form 2021 | ||||||||
Official Website |
राजस्थान सरकार की विभिन्न स्कॉलरशिप योजना 2021
Sir ma BSTC. Kar raha hu .
Generaĺ. Ketigiri ma aata hu. Scolership mil sakti ha kya maira ko . Koi si bhi. Maira father private job karta ha . Saliry 2 lac sa kam ha yearly . Koi scolership mil sakti ho to batao.
Bsc bed 2nd year ke scholarship form kab bhara jaega sesion 2020-2021 jinhe ab parmod kiya gaya hai reply jarur kare
Hii Bhai aapne contact no Dena
सर मेरे जन आधार कार्ड में PMSC योजना के रूपए बता रहा है उसके लिए भी फॉर्म भरा जायेगा या मेने स्कोलर शिप के लिए आवेदन तो नही किया था। मेने तो पिछले साल की स्कोलर शिप भी ले ली थी SC केटेगरी से
प्लीज सर
सर मेरी बच्ची अभी ba bed 3th yeraes मै पढ रही है sc केटेगरी से है पिछली बार स्कॉलरशिप आवेदन गलत साइट पर(उच्च शिक्षा छात्रवर्ति )पर ईमित्र की गलती से हो गया जो शिक्षा विभाग ने रिजक्ट कर दिया था जो हमारी 27000 रू फीस भरी हुई थी जो वापिस नही मिली
अब क्या अभी ओर पहली वाली फीस के लिए दोनो आवेदन साथ मे कर सकते है
Sir me b.a-b.ed IST 4 year’s ka student hu sir mene form bhr diya h pr abhi tk hmare 2nd year me n to prmosn huaa h or n hi exam. Sir to me apni scholarships kese prapt kr payunga, kyunki me iska purnt hkdar hu, answer please sir.
Sir me ye janna chahta hu ki hame kitne percent fee vapas refund hogi ??
सर् मेरे bed 2 यर 2020-21 शेखावाटी TT कॉलेज गुढा गोरजी झुंझुनूं से कर रहा हु मेने स्कॉलरशिप का फ़ॉर भरा उसमे मेरी कॉलेज का नाम गलती से दूसरा नाम राजकीय महाविद्यालय गुढा गोरजी हो गया ,तो अब वो फॉर्म उस कॉलेज में चला गया और वहां से उस फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया गया है और मेरी छात्रवृति रुक रही है,,,कोई उपाय बताए सर ^^^^^^^^^^^^
collage se contact kr
सर् में एक बेचलर डिग्री कर रहा हु 5 ईयर 6 मंथ की तो में उत्तर मेट्रिक की छात्रवति का फ्रॉम 2016-17 से भर रहा हु पर अब में 5 ईयर की छात्रवति का फ्रॉम नही भर पा रहा हु इस साल 2022-23 में क्यों कि मेरे सेमेस्टर इशू है 4 th ईयर में मैने लास्ट सेमेस्टर भर दिया था अब में 5th ईयर का फ्रॉम भर रहा हु तो बोल रहा है आपने पहले ही भर दिया तो अब सेमेस्टर का करेक्शन कैसे होगा जिससे में 5th ईयर की छात्रवती का फ्रॉम भर सकू कुछ सुजाव दीजिये सर समाज कल्याण विभाग में बी जाकर आ गया हूं वह से बी कुछ नही हुआ