प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए फ्री रोडवेज बस | Rajasthan Roadways Bus Free travel in Exam Time राजस्थान रोडवेज बसों में निशुल्क सफर : राजस्थान सरकार द्वारा छात्रों को एक नई राहत भरी खबर दी है। राजस्थान में सभी रोडवेज में छात्रों को फ्री में सफर करने का मौका मिलेगा। राजस्थान सरकार की घोषणा के बारे में विस्तार से जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।आज के इस आर्टिकल में आपको राजस्थान रोडवेज विद्यार्थी मुफ्त सफर वाली योजना के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।
विद्यार्थी कर सकेंगे राजस्थान रोडवेज बसों में निशुल्क सफर
- राजस्थान रोडवेज द्वारा विद्यार्थियों को एक तोहफा दिया गया है। अब विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा के सफर के लिए बस का किराया नहीं देना होगा। सरकार द्वारा मंजूरी के बाद रोडवेज प्रशासन ने प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को फ्री में यात्रा प्रदान करवाने की सुविधा जारी की है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सीएमडी ने बताया है, कि रोडवेज की साधारण और डीलक्स बसों में अब केंद्र और राज्य की सभी प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को मुफ्त में यात्रा करवाई जाएगी।
वही यह सुविधा प्रदेश के युवा ब्रांड एमेस्टर को भी मिलेगी, सरकार से मंजूरी के बाद राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अभ्यार्थियों को मुफ्त में यात्रा की सुविधा देने का आदेश जारी कर दिया गया है।
[pdfjs-viewer url=”https://knowledgetour.in/wp-content/uploads/2021/10/ग्राम_विकास_अधिकारी_परीक्षा_निःशुल्क_यात्रा.pdf” attachment_id=”7510″ viewer_width=100% viewer_height=800px fullscreen=true download=true print=true]
राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2021
कौन कौन से एग्जाम के लिए
- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित राजस्थान ग्रामसेवक परीक्षा जो दिनांक 27 व 28 दिसंबर 2021 प्रतिदिन 2-2 पारियों मे आयोजित होने वाली परीक्षा, में सम्मिलित होने हेतु परीक्षार्थियों को निवास स्थान से केन्द्र वाले शहर तक आने एवं परीक्षा पश्चात् केन्द्र वाले शहर से निवास स्थान तक जाने हेतु निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा दिवस के एक दिन पूर्व एवं परीक्षा समाप्ति के एक दिन पश्चात तक देय होगी।
- पटवारी एव RAS एग्जाम देने जा रहे विद्यार्थियों के लिए राजस्थान सरकार ने रोडवेज में निशुल्क यात्रा कर कराने की घोषणा की ।
- राजस्थान सरकार ने रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा करने की राहत दी है। जिसके तहत राजस्थान सीमा में 20 सितंबर से 30 सितंबर तक REET अभ्यार्थी अपना प्रवेश पत्र दिखाकर कहीं भी निशुल्क यात्रा कर सकता है। हालांकि इस दौरान अभ्यार्थी को निशुल्क टिकट लेना अनिवार्य होगा।
- RSRTC की साधारण एवं एक्सप्रेस बस में NEET 2021 के परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए 12 सितंबर,21 को नि:शुल्क यात्रा एक बार आने और जाने के लिए 11.09.21 को 00.00 बजे से 12.9.21 तक राजस्थान में नि:शुल्क यात्रा उपलब्ध | NEET 2021 परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ फोटो युक्त आईडी साथ में रखना अनिवार्य होगा | परीक्षार्थियों को गांव/शहर से परीक्षा केन्द्र तक जाने एवं वापस आने के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं है तो वह एक से अधिक कनेक्टिंग बस का उपयोग कर सकते है।
- PTET परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को मिलेगी निशुल्क यात्रा की सुविधा,गंतव्य से परीक्षा स्थल पर आने और जाने के लिए बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे अभ्यर्थी,मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की पालना में रोडवेज प्रबंधन ने जारी किए आदेश
- सितंबर माह में आयोजित होने RVUNL / RPSC / RSMSSB / REET / PTET आदि प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क यात्रा करवाई जाएगी
राजस्थान रोडवेज निशुल्क सफर का लाभ कैसे उठाएं
- वही प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों को यह सुविधा परीक्षा के केवल 1 दिन पहले से लेकर परीक्षा की समाप्ति के अगले 1 दिन तक ही प्रधान करवाई जाएगी। वही इस सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रतियोगी परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को अपना आईडी कार्ड भी साथ में रखना होगा। रोडवेज प्रशासन के आदेश के बाद प्रतियोगी परीक्षा दे रहे सभी अभ्यर्थियों को यात्रा को लेकर काफी राहत मिली है।
- बस यात्रा का उद्येश्य परीक्षा के लिए जाने और परीक्षा से वापिस आने के लिए होगा।
- यह छूट केवल परीक्षार्थियों को ही होगी। उनके परिवार के अन्य सदस्यों को किसी किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं होगी उनको टिकट लेना होगा।
Important Links | ||||||||
Download Official Notification | ||||||||
Check Latest Scholarship Form 2021 | ||||||||
Official Website |
|रजिस्ट्रेशन| मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन व पंजीकरण प्रक्रिया
Important Links | ||||||||
Online Form Apply Here | ||||||||
Download Official Notification | ||||||||
Check Latest Scholarship Form 2021 | ||||||||
Official Website |
राजस्थान सरकार की विभिन्न स्कॉलरशिप योजना 2021
Conclusion
दोस्तों आज किस आर्टिकल में हमने आपको राजस्थान रोडवेज विद्यार्थी नि:शुल्क सफर योजना के बारे में विस्तार से बताया है| और साथ ही हमने आपको यह भी बताया है, कि इस योजना का लाभ कैसे उठाया जाता है। इसलिए दोस्तों हम उम्मीद करते हैं। कि आपको आज का यह आर्टिकल अवश्य पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ सीखने को मिला होगा। अगर दोस्तों आपको इस योजना से संबंधित कोई सवाल यह समस्या है, तो आप हमें इस आर्टिकल के नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Sir Jese koi bus condcter wala hun students ke sat battmiji kre tho fer hum kya kre
Ager hum students usko admit card dikate he fir bi oh nhi manta he tho hum us problem me kya kre. Uske liye toll free no . Tho honge
sir offisiyal websait konsi he bataye
Koi proof to nhi h na koi order ka Notification diya aapne yu har koi bina pass thodi manega
Ha sir bus vale nhi mante , vah paisse har hal me lete hai
Ptet exam wale students nhi roadways bus me free me ja skte h kya sir
Ptet exam wale students bhi roadways bus free me ja skte h kya sir
Sir ptet exam ke liye bhi kiraya maaf hoga kya
Koi free nhi h bus ticket ke pese vashul rahe h bus wale